Friendship Quotes in Hindi | 1000+ फ्रेंडशिप कोट्स हिंदी में

दोस्ती ही एक ऐसा रिश्ता है जिसे व्यक्ति खुद की मर्जी से चुनता है. फ्रेंडशिप डे यानी मित्रता दिवस जिसे अगस्त महीने के पहले रविवार को मनाया जाता है. इस बार फ्रेंडशिप डे पर अपने दोस्तों को ख़ास अंदाज़ में बधाई दें हमारे Friendship Quotes in Hindi फ्रेंडशिप कोट्स हिंदी में संग्रह के साथ.
Friendship Quotes in Hindi
हम इस दोस्ती का कर्ज कैसे अदा करेंगे,
जब हम ही न रहेंगे तो दोस्ती किससे करेंगे,
या रब मेरे दोस्तों को महफूज़ रखना,
क्योंकि मेरे दोस्त ही मेरे जीने की दुआ करेंगे.

उगता हुआ सूरत रोशनी दे आपको,
खिला हुआ फ़ूल खुश्बू दे आपको,
हम तो खुशी देने के काबिल नहीं,
देने वाला हज़ार खुशियां दे आपको.
रिश्तो को निभाना आना चाहिए,
दोस्ती में वफ़ा करना आना चाहिए,
दुखो के बादल कितने ही गहरे हो जाये,
बस एक दोस्त का साथ होना चाहिए.
आज दिल पूछ बैठा अपनी ही तस्वीर से,
तुने क्या पाया है तकदीर से,
तेरी तस्वीर दिल मे बसा कर,
मेने ये प्यारा सा दोस्त पाया है दुनियां की भीड़ से.
एक सच्चा दोस्त जरूरी नही प्यार की मुहरत हो,
वो दोस्त जरूरी नही बहुत खूबसूरत हो,
सच्चे दोस्त की दोस्ती का पता तब चलता है,
जब हमे उसकी किसी भी मुसीबत में ज़रूरत हो.
Friendship Quotes in Hindi
दिल मे तुम्हारे अपनी कमी छोड़ जाएंगे,
आँखों मे इंतेज़ार की लकीर छोड़ जाएंगे,
याद रखना ढूंढ़ते रहोगे हमे,
दोस्ती की ऐसी कहानी छोड़ जाएंगे.

किसी भी झूठे दोस्त से कभी प्रेम मत करना,
और एक सच्चे दोस्त को कभी गेम मत करना.
दोस्ती का गीत हम गुनगुनाया करते है,
दोस्ती में कभी हँसते है तो कभी रुलाया करते है,
हम कहते है जिंदगी भर साथ निभाएंगे,
लेकिन लोग अक्सर बिछड़ जाया करते हैं.
दोस्ती एक वो एहसास होता है,
जो अनजाने लोगो को भी पास लाता है,
जो हर पल साथ दे वही दोस्त कहलाता है,
वरना तो अपना साया भी साथ छोड़ जाता है.
Friendship Quotes in Hindi
सच्चा दोस्त वही होता है जो हमे कभी गिरने न दे,
वो न कभी किसी की नज़रो में गिरने दे,
और न कभी किसी के कदमो में गिरने दे.
फ्रेंडशिप कोट्स हिंदी में
तेरी दोस्ती में ज़िन्दगी में तूफान मचाएंगे,
तेरी दोस्ती में दिल के अरमान सजायेंगे,
अगर तेरी दोस्ती ज़िन्दगी भर साथ दे,
तो हम दोस्ती में मौत को भी पीछे छोड़ जायेंगे.

अगर बात दिल से कही गई हो तो वो दिल को छू लेती है,
और कुछ बिन कही बात भी कुछ कह देती है,
कुछ लोग तो दोस्ती का मतलब ही बदल देते है,
और कुछ की तो दोस्ती से ही ज़िन्दगी बदल जाती है.
ज़िन्दगी इतिहास फिर नही दोहराती,
हर पल हर मोड़ पर है दोस्तों की याद आती,
ज़िन्दगी दोस्ती के लम्हो में है गुम हो जाती,
उन लम्हो को सोच कर हमारी आँखे हैं नम हो जाती.
अच्छा और सच्चा दोस्त एक फूल है,
जिसे हम तोड़ भी नही सकते,
और अकेला छोड़ भी नही सकते,
अगर तोड़ लिया तो मुरझा जायेगा,
और छोड़ दिया तो कोई और ले जायेगा.
Friendship Quotes in Hindi
ज़िन्दगी के सारे गम क्यों बाँट लेते हैं दोस्त,
क्यों ज़िन्दगी में साथ देते हैं दोस्त,
रिश्ता तो सिर्फ उनसे दिल का होता है जी,
फिर भी क्यों हमे अपना मान लेते हैं दोस्त.

जब दोस्ती सच्ची और मजबूत होती है,
तो उसे जताने की ज़रूरत नही होती है,
चाहे दोस्त कितना भी दूर चला जाये,
उसे पास लाने की ज़रूरत नही होती है.
दोस्ती वो नही जो मिट जाये,
रास्तो की तरह कट जाये,
दोस्ती तो वो प्यारा एहसास है,
जिसमे सब कुछ पल भर में ही सिमट जाये.
Friendship Quotes in Hindi
उत्साह की परछाइयों का नाम है जिंदगी,
दुखों की गहराईओं का नाम है जिंदगी,
एक प्यारा सा दोस्त है हमारा यहाँ,
उसकी प्यारी सी खुशी का नाम है जिंदगी.
यह भी पढ़े : Friendship Shayari in Hindi
Friendship Day Quotes in Hindi
दुख बहुत होगा जब हम छोड़ के जाएंगे,
तड़पोगे बहुत मगर आँसू नहीं आएँगे,
जब साथ कोई ना दे तो हमें पुकार लेना ऐ दोस्त,
आसमां पर होंगे तो भी लौट के आएंगे.
जब साथ बिताया समय याद आता है,
मेरी आंखों में आंसू छोड़ जाता है,
कोई और मिल जाये तो हमें न भूल जाना,
दोस्ती का रिश्ता जिंदगी भर काम आता है.

तू मिला नही है हमसे पर पास भी है,
हमे तेरी कमी का अहसास भी है,
दोस्त तो हमारे लाखों हैं इस जहाँ में,
पर तू कमीना भी है और खास भी है.

दिल ही क्या जो मिलने की आरजू न करे,
तुम्हें भूलकर जियूं यह खुदा न करे,
रहे तेरी दोस्ती मेरी जिंदगी बनकर,
यह बात और है जिन्दगी वफा न करे.
Friendship Quotes in Hindi
आग तो तूफान में भी जल जाती हैं,
पुष्प तो काँटो में भी खिल जाते हैं,
मस्त बहुत होती हैं वो शाम,
दोस्त आप जैसे जहां मिल जाते हैं.
संग रहते यूँ ही समय निकल जायेगा,
तन्हाइयों में होने के बाद,
कौन किसके बारे में सोच के याद आयेगा,
जी लो इस पल को जब हम साथ हैं यारों,
कल क्या पता वक़्त कहाँ ले के जायेगा.
Friendship Quotes in Hindi
चाँद की दूरी एक रात तक है,
सूरज की दूरी बस दिन तक है,
हम दोस्ती में वक़्त नहीं देखते,
क्यूंकि हमारी दोस्ती की
हद हमारी आखिरी साँस तक है.

दोस्ती वो नहीं जो जान देती है,
दोस्ती वो भी नहीं जो ख़ुशी देती है,
दोस्तों, सच्ची दोस्ती तो वो है,
जो पानी में गिरा हुआ
दोस्त का आंसू भी पहचान लेती है.
Best Friend Quotes in Hindi
दोस्ती तो एक झोंका है हवा का,
दोस्ती तो एक नाम है वफा का,
दूसरों के लिए चाहे कुछ भी हो,
हमारे लिए तो खुदा का हसीन तोहफा है दोस्ती का.
कामयाबी हमेशा हौसलों से मिलती है,
हौसले हमेशा दोस्तों से मिलते हैं,
अच्छे दोस्त मुश्किल से मिलते हैं,
और आप जैसे दोस्त नसीब से मिलते हैं.
तुझे टूटा हुआ देखकर ऐ दोस्त,
मैं खुद भी टूट जाता हूँ,
इसलिए तुझे समझाता हूँ,
और अकेले मैं रोने बैठ जाता हूँ.
Friendship Quotes in Hindi
दोस्ती का वो पुराना पल याद आता है,
मेरी आँखों को भर जाता है,
तेरी दोस्ती सदा जिंदा रहे,
यही हमारा दिल चाहता है.

जिंदगी के सफर मे हम गरीब क्या हुए,
वो दोस्त भी साथ छोड़ गए जो कभी करीब हुए,
जिंदगी भर साथ रहने की जो कसम खाते थे,
आज वो हमें बीच राह में छोड़के अनक़रीब हुए.
ज़िंदगी में बहुत मुश्किले हैं,
पर हर कोई सहारा अपना नहीं होता,
ज़िंदगी में बहुत दोस्त हैं,
पर हर कोई ख़ास हमारा नहीं होता,
पर जब से आप जैसा दोस्त मिला है,
और किसी को ख़ास बनाना गवारा नही होता.
Friendship Quotes in Hindi
जुबान पे उल्फत के अफसाने नहीं आते,
जो बीत गए फिर से वो फसाने नहीं आते,
यार ही होते हैं यारो के हमदर्द,
कोई फ़रिश्ते यहाँ साथ निभाने नहीं आते.
न जाने क्यों हमें आंख भिगाना नहीं आता,
न जाने क्यों हाल-ऐ-दिल समझाना नहीं आता,
क्यों सारे दोस्त बिछड़ गए हमसे,
शायद हमें ही साथ निभाना नहीं आता.
हर पल हम आपके साथ हैं,
तनहाइयों में होकर भी हम आपके पास हैं,
आपका हो न हो पर हमें,
आपकी कमी का हर पल अहसास है.
यह भी पढ़े : Friendship Quotes in Marathi
Funny Friendship Quotes in Hindi
मुकाम मिलने से यारी भुलाई नहीं जाती,
एक साथी मिलने से दोस्ती मिटाई नहीं जाती,
दोस्तों की कमी हर पल रहती है,
तनहाइयों से दोस्ती छुपाई नहीं जाती.
यारी किसी की जायदाद नही होती,
ज़िंदगी किसी की मोहताज़ नही होती,
हमारी सलतनत में देख कर क़दम रखना,
हमारी दोस्ती में आने के बाद दोस्ती आज़ाद नही होती.
यादों के सहारे ये दुनिया नही चलती,
बिना किसी शायर के महफ़िल नहीं हिलती,
एक बार पुकारो तो आएं यारो,
क्योंकी दोस्तों के बिना ये धड़कने नही चलती.
Friendship Quotes in Hindi

यारों के बीच मैं कुछ तो सुनाना पड़ता है,
दुःख हटाकर मस्कुराना पड़ता हैं,
कभी उनके हम थे यार,
आजकल उन्हें याद दिलाना पड़ता हैं.
तुम बनके यार ऐसे आए ज़िंदगी मे,
के हम ये ज़माना ही भूल गये,
तुम्हे याद आए ना आए हमारी कभी,
पर हम तो तुम्हे भूलाना ही भूल गये.
यारी भी क्या अजीब सी चीज़ होती है,
मगर ये भी बहुत कम लोगों को नसीब होती है,
जो पकड़ लेते है ज़िन्दगी में दामन इसका,
समझ लो के स्वर्ग उनके बिलकुल करीब होती है.
ऐ यार तेरी यारी पर हम गर्व करते हैं,
हर समय मिलने की तलब करते हैं,
ऐसे दोस्त बहुत कम ही मिलते हैं,
जो हमसे मिलने की तलब करते हैं.
Friendship Quotes in Hindi
सफर है दोस्ती का,
जिसका कभी अंत नही होता,
दोस्ती है हमारी सबसे प्यारी,
जो कभी खत्म नहीं होता.
जिंदगी का सफर बहुत अजीब होता है,
कभी मुश्किल तो कभी आसान होता है,
जब आप जैसे दोस्त हमें मिल जाएं,
तो कुछ मुश्किल नहीं सब आसान होता है.
जिंदगी की दौड़ में हम हार गए,
सारे गिले शिकवे हम पीछे छोड़ गए,
हमने हमारे अनमोल दोस्त को खो दिया,
या जिंदगी के सफर में सचमे हम हार गए.
Hindi Quotes for Friendship
ए दोस्त तू हमसे रुस्वा ना होना,
हमारा वक़्त ही तो है जो खराब है,
वो भी एक ना एक दिन बदल जायेगा,
बस हमेशा तुम हमारे साथ रहना.
जब दोस्त तरक्की करे,
तो तुम गर्व से कहो ये मेरा दोस्त है,
और जब दोस्त मुसीबत में हो,
तो तुम कहो हम इसके दोस्त हैं.
दिल से वादा है आपसे,
ये ना समझना की भूल से भी भुल जायेगे हम,
याद रखना जिन्दगी भर दोस्ती निभाएंगे हम.
Friendship Quotes in Hindi
हर वक़्त वादिओं में,
महसूस करोगे तुम मेरे दोस्त!
हम दोस्ती की वो ख़ुशबू हैं,
जो महकेंगे मरते दम तक !

न जाने कुछ दिन बाद कैसा माहौल होगा,
हम सब दोस्तों में से कौन कहाँ होगा,
फिर अगर मिलना होगा तो मिलेंगे सपने मे,
जैसे सूखे गुलाब मिलते है पुरानी किताबों मे.
मेरा नसीब ही कमाल है,
जो ऊपर वाले ने मुझे एक सच्चा दोस्त दिया,
जब भी ऐ दोस्त तुझे याद किया,
तुझे अपने पास पा लिया.
दोस्ती दर्द नहीं खुशियों का पैगाम है,
किसी अपने का तह उम्र का ये साथ है,
ये तो एक खूबसूरत एहसास है,
जिसके दम से खुसनुमा यह सारी कायनात है.
Friendship Quotes in Hindi
आशा ऐसी हो जो कामयाब होने को मजबूर करे,
रास्ता ऐसी हो जो चलने को मजबूर करे,
महक कम न हो कभी अपनी दोस्ती की,
दोस्ती ऐसी हो जो मिलने को मजबूर करे.
उन लम्हों की हवा में एक शाम हमारा हो,
उगते चमन में एक गुल हमारा हो,
जब सोचे हम अपने दोस्तों के बारे में,
उन नामों में बस एक नाम तुम्हारा हो.
यह भी पढ़े : Friendship Shayari in Hindi
फ्रेंडशिप कोट्स इन हिंदी
जिंदगी में कुछ दोस्त अपने बन जाते हैं,
कुछ दिल में तो कुछ आँखों में बस जाते हैं,
कुछ दोस्त धीरे से अलग भी हो जाते हैं,
पर हम जो हैं सबको दिल से चाहते हैं.
रिश्ते तो बहुत निभाते हैं हम,
लेकिन दोस्ती में रस्म निभाए जाते हैं,
जब हार कर थक जाते हैं हम,
तो बस दोस्त को ही बुलाते हैं हम.
दोस्ती छाओं देने वाली एक पेड़ होती है,
दुखी मन को देने वाली दवा होती है,
कैसे छोड़ सकते हैं तेरी दोस्ती,
दोस्ती के बिना हर शाम अधूरी होती है.
Friendship Quotes in Hindi
मिल जाती है कितनो को मुस्कुराहट,
मिट जाते हैं कितनो के दुःख,
मैसेज इसलिये भेजते हैं हम,
ताकि न मिलने से भी अपनी यारी न हो कम.

पुष्प बनकर हँसना जिन्दगी है,
खुश होकर दुःख भूल जाना ज़िंदगी है,
मिलकर लोग खुश होते है तो क्या हुआ,
बिना मिले दोस्ती निभाना हमारी जिन्दगी है!
दुश्मन को हम प्यार देते है,
प्यार पे मुस्कान को हार देते हैं,
बहुत दिमाग लगाकर
हमसे कोई वादा करना.. ऐ-दोस्त.
हम वादे पर जिदंगी गुजार देते है!
Friendship Quotes in Hindi
लोगों की जरूरत महफिल में होती है,
प्यार की ज़रूरत कलेजे में होती है,
बिना दोस्त के अधूरी है हमारी ये महफ़िल,
क्योंकि दोस्त की ज़रूरत हर हाल में होती है.
किस्मत लिखने वाले एक उपकार करदे,
मेरे दोस्त की किस्मत में एक ख़ुशी और लिख दे,
न मिले कभी जख्म उसको,
तू चाहे तो उसकी तक़दीर में मेरी जान लिख दे.
आप जैसे यार हर जगह नही होते,
कुछ हमारे होकर भी हमारे पास नही होते,
आपसे यारी करने के बाद अहसास हुआ,
तारें कुछ दूर तो कुछ जमीन पर भी होते.
Hindi Friend Quotes
कलेजे की बात दिखाना हमे आता नही,
किसी के दिल को सताना हमे आता नही,
आप सोचते हैं हम भूल गए आपको,
पर कुछ अच्छे यारो को भुलाना हमे आता नही.
मैं अकेले दिन की रौशनी में चलना पसन्द नही करता हूँ,
बल्कि मैं अपने सच्चे दोस्त के साथ,
अँधेरे में चलना पसन्द करता हूँ.
छोटा सा हमारा दिल कभी भुल से ना टूटे,
नन्ही नन्ही बातो से आप कभी ना रूठें,
हल्की सी भी चिंता है अगर आपको हमारी,
तो कोशिश करना की ये दोस्ती कभी ना टूटे.
Friendship Quotes in Hindi
कहते है होसलो से उड़ान होती है,
सच्ची दोस्ती से ही पहचान होती है,
ज़िन्दगी में सब कुछ मिल जाता है,
जब हमारी दोस्ती में जान होती है.

जो कोई समझ न सके वो बात है हम,
जो ढल के नई सुबह लाये वो रात हैं हम,
छोड़ देते हैं लोग रिस्ते बनाकर यूँ ही,
जो कभी न छूटे ऐसा साथ हैं हम.
मिलना बिछड़ना सब किस्मत का खेल है,
कभी नफरत तो कभी दिलों का मेल है,
बिक जाता है हर रिस्ता इस जमाने में,
सिर्फ दोस्ती ही यहाँ नोट फॉर सेल है.
फ्रेंडशिप कोट्स
दिए तो आंधी में भी जला करते हैं,
गुलाब तो काँटों में ही खिला करते हैं,
खुशनसीब बहुत होती है वो शाम,
जिसमे दोस्त आप जैसे मिला करते हैं.
प्रॉमिस न करो अगर तुम पूरा कर न सको,
चाहो न उसको जिसे तुम पा ना सको,
दोस्त तो दुनिया में बहुत होते हैं,
पर एक खास रखो जिसके बिना तुम मुस्कुरा ना सको.

यार हर मुखड़े की चमकान होती है,
यारी ही सुख-दुःख की पहचान होती है,
कोई रूठ भी जाये तो दिल पे मत लेना,
क्योंकि दोस्ती जरा-सी नादान होती है.
यह भी पढ़े : Gam Bhari Shayari
दोस्तों अगर आपको यह Friendship Quotes in Hindi फ्रेंडशिप कोट्स हिंदी में पसंद आये हो तो जरूर शेयर करें. हमें Twitter, Facebook और Instagram पर फॉलो करें. Video Status के लिए हमारा UApp डाउनलोड करें.